प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 1 जुलाई, 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के पाॅवर सिस्टम विभाग में ब्लास्ट फर्नेस-6 के पीछे सब स्टेशन 15 एफ में एक संदिग्ध व्यक्ति पड़ा हुआ है। इस घटना की जानकारी सुबह 7ः50 बजे मिली। तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट से एम्बुलेंस भेजी गई। सब स्टेशन 15 एफ बंद था उसे खोलकर व्यक्ति को निकाला गया। व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष अनुमानित है। इस व्यक्ति के पास संयंत्र का गेट पास/किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला। संभावित है कि यह व्यक्ति चोरी की नियत से आया था और सब स्टेशन की दीवार में छेद करके अंदर गया होगा। मृत अवस्था में पाए गए इस व्यक्ति को निकालकर संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां इसे मृत घोषित करते हुए सेक्टर-9 मर्चुरी भेज दिया गया।