रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज विभिन्न जिलों से आए बेरोजगारों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से रोजगार की मांग की है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की अर्थी भी निकाली।
प्रदेश भर से आए बेरोजगारों का कहना है कि उन्हें 2500 रुपए भत्ता नहीं चाहिए। उन्हें रोजगार की जरूरत है। जब सभी बेरोजगार सरकार की अर्थी निकाल रहे थे तब इंडोर स्टेडियम के सामने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड के बैनर तले बेरोजगार संघ ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों के खिलाफ पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए धरना स्थल खाली कराया।