भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग जितेंद्र वर्मा एवं ललित चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग बंद का असर पूरी तरह सार्थक रहा


भिलाई। बंद का असर पूरे दुर्ग में भी देखा गया भिलाई भिलाई चरोदा पावर हाउस कुमारी सभी जगह बंद का असर पूरी तरह दिए भाजपा द्वारा बुलाया गया बंद छत्तीसगढ़ का असर दुर्ग-भिलाई सहित सभी क्षेत्रों में बंद का असर दिखा दुकान के शटर पूरी तरह बंद लिखे दुर्ग शहर में दुर्ग शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं ललित चंद्राकर स्वयं स्कूटी एवं वाहन में चलकर दुर्ग मार्केट बंद कराने निकले वैसे तो बंद व्यापारी स्वयं ही करके रखें थे एवं बंद का समर्थन किए मगर एक आध शटर खुलना देखकर भाजपाई बंद करने निकले हम यह कह सकते हैं कि बंद पूरी तरह सार्थक रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *