स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निगम के संपूर्ण 70 वार्ड में एक घंटा श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया


निगम क्षेत्र मे चला स्वच्छता श्रमदान









भिलाईनगर/ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निगम के संपूर्ण 70 वार्ड में एक घंटा श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया । नेहरू नगर व्यावसायिक क्षेत्र में महापौर नीरज पाल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू आयुक्त रोहित व्यास अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी वार्ड पार्षद चंदेश्वरी बांधे ,व्यापारी संघ के सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर ,एन.एस.एस., रुंगटा कॉलेज के छात्र राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिला समुह वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य एवं आम नागरिकों ने सफाई अभियान चलाकर 1घंटा झाडू लगाये तथा बेतरतीब बिखरे झिल्ली पन्नी प्लास्टिक को उठाया और गाजर घास का उन्मूलन कर श्रमदान किया।
कोहका में सभापति गिरवर बंटी साहू ने स्कूली बच्चे ,मितानीन वार्ड की महिलाओं तथा नागरिको के साथ अपना श्रमदान कर सड़क पर झाड़ू लगाए पावर हाउस व्यावसायिक क्षेत्र में चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने शहर की सफाई के लिए एक घंटा श्रमदान किया
सुबह 10 से 11 तक चले इस वृहद सफाई अभियान श्रमदान कार्यक्रम में सभी जोन के पार्षद जोन अध्यक्ष व्यापारी गण स्काउट एंड गाइड , स्कूल एवं कॉलेज के छात्र महिलाएं एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर अपने हिस्सेदारी निभाई और शहर के गली मोहल्ले बाजार उद्यान स्कूल मंदिर गुरुद्वारा गिरजाघर श्मशान घाट कब्रिस्तान आदि में श्रमदान कर बिखरे झिल्ली पानी प्लास्टिक को एकत्र कर एवं झाड़ू लगाकर कचरा उठाएं नेहरू नगर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने साफ सफाई अभियान को निरंतर जारी रखने कि शपथ भी लिए।
नेहरू नगर में चलाये गये सफाई श्रमदान मे जोन आयुक्त निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित देविन्द्रर सिंह भाटिया जगदीश आहूजा शास्त्री विचार मंच के नरेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ नागरिक मंच के निर्मलचंद शर्मा मुकेश जैन संदीप भल्ला दिनेश अग्रवाल संदीप सिंघल हर्ष चंदेल सेंट अग्रवाल स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, देवराज सिंह राजपूत अजय शुक्ला बी एल असाटी धीरज साहू राजेश पालवे अंकित सक्सेना अमित दुबे सहित नागरिक गण तथा महिला समूह उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *