रायपुर। हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों को राज्य सरकार ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है। अगर 24 घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटे, तो बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जायेगी। दरअसल नियमितिकरण सहित अन्य मांगों कोलेकर पंचायत सचिव पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं।








वहीं पंचायत संचानालय संचालक ने जिला पंचायत CEO को पत्र लिखकर हड़ताली पंचायत सचिवों को तत्काल काम पर लौटने का निर्देश दिाय है। आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सचिवों ने हड़ताल खत्म कर 24 घंटे के भीतर काम पर वापसी नहीं की, तो कार्रवाई की जायेगी। निर्देश का पालन नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
आपको बता दें कि 17 मार्च से शासकीयकरण की मांग को लेकर सचिव हड़ताल कर रहे हैं। इधर, ग्राम पंचायत सचिवों ने आदेश की कॉपी जलाई है। पंचायत संचालनालय संचालक ने 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने की बात कही थी, लेकिन काम पर लौटने के बजाय पंचायत सचिवों ने आदेशों की कॉपी जलाई है।