सक्ती। जिले की पुलिस ने नशीली सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ दिया है. पुलिस ने करीब 14 लाख 32,000 रुपए का नशीली सिरप बरामद किया है
पुलिस को लगातार क्षेत्र में नशीली सिरप बिक्री की सुचना मिल रहा था। जिले के विशेष पुलिस टीम को गिरोह तक पहुंचने में जुटी हुई थी. गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिला की एक ट्रक के अंदर में अवैध रूप से नशीली दवाई (कप सिरफ) रखकर कोरबा की ओर से निकलकर सक्ती होते चांपा जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना होकर ग्राम डडाई (ठाकुर दिया तालाब के पास) रोड किनारे इंतजार करने लगे। गाड़ी आने पर उसे रोककर सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। ट्रांसपोर्ट सामान के अंदर छिपाकर प्लास्टिक के 36 नग बोरी प्रत्येक बोरी में दो-दो कार्टून और प्रत्येक कार्टून में 120-120 नग शीशी WINGS PHARMA 100-100ML लिखा हुआ मिला।
पुलिस को गाड़ी से 100ml की 8 हजार 640 सीसी नशीली सिरप कार्टून में पैक मिली. ट्रक चालक और तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. गिरोह का सरगना मोहम्मद तौसीफ उर्फ प्रिंस ओडिशा का रहने वाला है. वहीं वाहन चालक एवं मालिक कैलाश कुमार तिवारी बनारस का रहने वाला है।