दो पंचायत सचिव बर्खास्त…जानिए क्या है पूरा मामला


गरियाबंद / लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित रहने और शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण जिले के दो ग्राम पंचायत सचिवों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द में पदस्थ सचिव गणेश राम वर्मा एवं ग्राम सोनासिल्ली में पदस्थ सचिव लालूराम साहू पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने बताया कि दोनों सचिवों पर सेवा में लगातार अनुपस्थित रहने तथा अनुशासनहीनता के कारण पूर्व में भी निलंबन की कार्यवाही गई थी। साथ ही संचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकी गई थी। लालूराम साहू को दो बार निलंबित किया जा चुका है। साथ ही दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई थी। इसी प्रकार गणेश राम वर्मा भी दो बार निलंबित हो चुके है तथा दो एवं एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जा चुकी है। दोनों कर्मचारियों को उच्च कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद उक्त कर्मचारियों के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं पाया गया। साथ ही दोनों कर्मचारियों द्वारा उच्च कार्यालयों के निर्देशों की भी निरंतर अवहेलना की जा रही थी। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अनुशंसा के आधार पर दोनों कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग तीन नियम 5 (छ) के तहत पद से बर्खास्त किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *