अकलतरा। अकलतरा से से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. यहां महाराणा प्रताप चौक के पास दो बाइक की आपस में टक्कर होने से एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी युवक संतोष केंवट साथी युवक परमेश्वर केंवट के साथ घर का सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी गया था। सिलेंडर लेकर शाम 6 बजे लौटते समय नगर के महाराणा प्रताप चौक के पास अकलतरा से सामान खरीदकर बाइक से मिनीमाता चौक की ओर जा रहे बाइक चालक युवकों की बाइक में टक्कर हो गई। घटना में शुभम राय व बाइक सवार उसके साथी दुर्गेश मरावी के सिर और छाती में गंभीर चोट आई
जबकि इस हादसे में दुर्गेश मरावी की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार संतोष केंवट व उसके साथी युवक परमेश्वर केंवट को सामान्य चोट आने पर प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।