रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में पकड़े गए आबकारी अधिकारी अरूणपति त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की चार दिनों की रिमांड अवधि आज मंगलवार को समाप्त होने वाली है। ईडी की टीम दोपहर में कभी भी दोनों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश करेगी।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए ईडी दोनों को फिर से रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से मांग करेगी। अब तक हुई पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी के अधिकारियों को मिली है। इसी के आधार पर आने वाले कुछ दिनों के भीतर कुछ कारोबारियों व अधिकारियों की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।