पानी संकट में फंसा तुर्की: इस्तांबुल में महंगा होगा पानी, पाकिस्तान के बाद अब तुर्की मुश्किल में


पाकिस्तान का ‘दोस्त’ कहे जाने वाला तुर्की अब खुद भी गंभीर पानी संकट से जूझ रहा है। तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में जून 2025 से पानी के टैरिफ में 10% की सीधी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। महंगाई से परेशान देश की आम जनता को अब पानी के लिए भी पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी।













घरेलू उपभोक्ताओं पर सीधा असर

नई दरों के मुताबिक, 15 घन मीटर तक पानी इस्तेमाल करने वालों को अब 42.37 लीरा की बजाय 46.62 लीरा प्रति घन मीटर देना होगा। 16 से 30 घन मीटर की खपत पर दरें 64.58 से बढ़कर 71.04 लीरा और 31 घन मीटर से ज्यादा पानी पर 93.40 से बढ़कर 102.75 लीरा प्रति घन मीटर हो जाएंगी। यह वृद्धि लगभग 85% इस्तांबुलवासियों को प्रभावित करेगी।

कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए भी झटका

वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं के लिए भी पानी के रेट में सभी कैटेगरी में करीब 10% की वृद्धि की गई है। ISKI (Istanbul Water and Sewerage Administration) ने यह फैसला महंगाई और बढ़ती ऑपरेशन लागत के कारण लिया है।

हर महीने रेट होंगे अपडेट

IBB काउंसिल ने एक और अहम फैसला लेते हुए तय किया है कि 2025 से हर महीने पानी और सीवरेज दरें स्वतः अपडेट की जाएंगी। यह अपडेट तुर्की के TurkStat द्वारा जारी CPI और D-PPI के औसत के आधार पर होंगे, जो हर महीने के आंकड़े आने के तीन कार्य दिवस के भीतर लागू कर दिए जाएंगे।

ISKI की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी

बैठक की अध्यक्षता IBB के डिप्टी स्पीकर गोक्हान गुमुशदाग ने की। इस दौरान ISKI के एक्टिंग जनरल मैनेजर वाहित डोगान ने 2024 की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की, जिसे 95 के मुकाबले 145 मतों से पास किया गया।

जब पाकिस्तान सिंधु जल संधि को लेकर पानी के संकट में है, तब उसका ‘घनिष्ठ मित्र’ तुर्की भी अब जल संकट और महंगाई की दोहरी मार झेल रहा है। आने वाले समय में यह फैसला इस्तांबुल के लाखों परिवारों की जेब पर और भारी पड़ सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *