दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगा अमलेश्वर(पाटन) का इलाका तेज़ी से ग्रेटर रायपुर के रूप में विकसित हो रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के अमलेश्वर-सांकरा में 21 मई को भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी एवं समीक्षा के लिए 19 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन में बैठक लेंगे। बताया जा रहा हैं की यहां हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी का भी शुभारम्भ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे का यह प्रथम प्रवास होगा. ग्राम सांकरा में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरु हो चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शाम 5 बजे बैंगलोर के लिए रवाना होंगे. सीएम बघेल 20 मई को सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.