सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया|
सेंट थॉमस महाविद्यालय के मुख्य अतिथि आदरणीय प्रशासन फादर डॉ पी एस वर्गीजस, प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ सुरेखा जावदे, लेफ्टिनेंट संतोष यादव और एन एस एस अधिकारी महेंद्र इखर उपस्थित थे| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम जी रोईमान ने सभी का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा के हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है| यह दिन में केवल हमारे देश के इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ है, बल्कि यह हमारी आजादी के लिए किए गए बलिदानों और संघर्षों की भी याद दिलाता है| महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ. पी एस वर्गीस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुतियां दी और देश को आजाद और मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया| इस अवसर पर एनसीसी की छात्रों के द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया| इस अवसर पर बायोटेक विभाग के व्याख्याता शिखर माथुर ने अपने विचार प्रस्तुत किये| साथ ही एनसीसी कैडेट एस यू ओ दीपिका जघेल, एन एस एस प्रेसिडेंट सार्थक और सचिव मुस्कान पटेल ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉक्टर सुरेखा जवादे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस अधिकारी महेंद्र ईखर द्वारा किया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवं टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे|