Transfer: छत्तीसगढ़ में 26 IAS के साथ कई जिलों के CEO और निगम कमिश्नर बदले गए, देखें पूरी लिस्ट


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इनके साथ ही 8 राज्य सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ ने ये आदेश जारी किया है।


26 IAS अधिकारियों के तबादले में 6 जिलों के कलेक्टर बदले गये हैं। जारी सूची के अनुसार नरेन्द्र कुमार दुग्गा, कलेक्टर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। चंदन कुमार, कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारा। रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज। संजय अग्रवाल, कलेक्टर, सूरजपुर। विजय दयाराम, कलेक्टर, बस्तर और गोपाल वर्मा, कलेक्टर, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई बनाए गए हैं।

किसे मिली कहां की जिम्मेदारी यहां देखिए ?

रेणु पिल्ले को आईटी और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला
अलरमेलमंगई डी- सचिव- सामान्य प्रशासन अकादमी
अंकित आनंद- सचिव- वित्त (अतिरिक्त प्रभार)
पी दयानंद- सचिव- चिकित्सा शिक्षा विभाग
शम्मी आबिदी- सचिव- कौशल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
मो. अब्दुक कैसर हक- आयुक्त- चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)
जनक प्रसाद पाठक- विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार)- आवास एवं पर्यावरण विभाग
नरेंद्र दुग्गा- कलेक्टर- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
रमेश कुमार शर्मा- रजिस्ट्रार- सहकारी संस्थाएं (अतिरिक्त प्रभार)
चंदन कुमार- कलेक्टर- बलौदाबाजार भाटापारा
रिमिजियुस एक्का- कलेक्टर- बलरामपुर रामानुजगंज
संजय अग्रवाल- कलेक्टर- सूरजपुर
रजत बंसल- आय़ुक्त- महात्मा गांधी नरेगा
इफ्फत आरा- ओएसडी- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ( अतिरिक्त प्रभार)
दिव्या उमेश मिश्रा- मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सीईओ राज्य कौशल अभिकरण (अतिरिक्त प्रभार)
नम्रता गांधी- संचालक- आयुष
जगदीश सोनकर- संयुक्त सचिव- स्कूल शिक्षा विभाग
पी एस ध्रुव- संयुक्त सचिव- सामान्य प्रशासन विभाग
विजय दयाराम के- कलेक्टर- बस्तर
जयश्री जैन- उप सचिव- विमानन (अतिरिक्त प्रभार)
गोपाल वर्मा- कलेक्टर- खैरागढ़ छुईखदान गंडई
नम्रता जैन- सीईओ जिला पंचायत- बलौदाबाजार भाटापारा
विश्वदीप- सीईओ जिला पंचायत- कोरबा

आप यहां पर पूरी लिस्ट देख सकते हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *