Train Cancelled : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने रद्द की 14 ट्रेनें, लेटलतीफी से नही मिली राहत, अब ट्रेन रद्द से यात्री हलाकान


बिलासपुर। Train Cancelled : एसईसीआर से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से छुटकारा नहीं मिला था कि अब उन्हें एक बार फिर से ट्रेन रद्द की समस्या से जूझना पड़ा। दरअसल गत बुधवार 5 अप्रैल को खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत रेल रोको आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके मद्देनजर मुंबई मेल, दुरंतो , साउथ बिहार और शालीमार जैसे 14 ट्रेनों को एसईसीआर मार्ग पर रद्द कर शालीमार के मार्ग को परिवर्तन किया गया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां :-

01. दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द की गई है।
02. दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द की गई है ।
03. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली 12151 कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस रद्द की गई है।
04. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द की गई है ।
05. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी –जबलपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है।
06. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद्द की गई है ।
07. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द की गई है ।
08. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द की गई है।
09. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की गई है।
10. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है।
11. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है ।
12. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रद्द की गई है।
13. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है।
14. दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है।

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां:-

01. दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना होगी।

इस सम्बंध में यात्रियो से भी बात की गई जिन्होंने रेलवे को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की। कुछ ने कहा कि एसईसीआर यात्री सुविधा के नाम पर रेल विस्तारीकरण, ऑटोमेटिक सिग्नल लाइनों के विस्तारीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए फूंक दिया। लेकिन अब भी यात्री है जो ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं कुछ कह रहे हैं एसईसीआर माल गाड़ियों को बढ़ावा दे रहा है यही वजह है कि यात्री ट्रेनों को कहीं भी रोक दिया जाता है और माल गाड़ियों को पहले पास किया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *