ट्रेलर ट्रक ने बस को पीछे मारी टक्कर, 11 यात्रियों की मौत, 15 से ज्यादा घायल


जयपुर/ भरतपुर। Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के एक ट्रेलर ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस गुजरात के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जा रही थी, तभी वह तड़के करीब साढ़े चार बजे राजस्थान के भरतपुर में हादसे का शिकार हो गई। सभी मृतक गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले थे।


Accident: पुलिस के मुताबिक, बस लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी, तभी ट्रेलर ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में बस में सवार पांच पुरुष और छह महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उसकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और अरविंद नामक यात्री की पत्नी मधुबेन के रूप में हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *