उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी हुई पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई, जहां 28 लोग घायल हो गए। पिकअप पर सवार होकर सभी दर्शनार्थी विंध्याचल आ रहे थे। इस दौरान कुशियरा फाल के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौक्त हो गई, जहां 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ गांव से शनिवार को विजयपुरा और मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने के लिए पिकअप सवार 30 लोग जा रहे थे। जैसे ही पिकअप लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा फाल के पास पहुंची थी कि स्पीड तेज हो जाने से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई। घटना में पिकअप सवार भोला उम्र 29 वर्ष व कनोई उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई।