अभनपुर। रायपुर से लगे अभनपुर से हादसे की ताजा खबर सामने आ रही है। यहां अभनपुर – राजिम मार्ग पर हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि हाइवा चालाक नशे में धुत था, जो अपनी हाइवा लेकर अभनपुर से राजिम की ओर जा रहा था, तभी उसने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीँ नशे में धुत हाइवा चालक को भी हिरासत में ले लिया है। हाइवा चालक नशे में इतना चूर था कि उसे कोई होश नहीं था, पुलिस कर्मियों को उसे टांग कर गाड़ी में बैठाना पड़ा।