रायपुर में 20-21 मई को लगेगा ‘एडमिशन फेयर 2025’, देश-विदेश के टॉप यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि होंगे शामिल


रायपुर : उच्च शिक्षा की तलाश कर रहे छात्रों और अभिभावकों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। ‘एडमिशन फेयर 2025’, देश के सबसे प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन फेयर में से एक, का आयोजन 20 और 21 मई को रायपुर के बैबिलॉन कैपिटल में किया जाएगा। यह दो दिवसीय शिक्षा मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।













12वीं के छात्र, अभिभावक और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका

इस फेयर का उद्देश्य कक्षा 12वीं के छात्रों, उनके अभिभावकों और उच्च शिक्षा की योजना बना रहे वर्किंग प्रोफेशनल्स को देश और विदेश के शीर्ष संस्थानों से जोड़ना है। प्रतिभागियों को कोर्सेस, प्रवेश प्रक्रियाओं, फीस स्ट्रक्चर और स्कॉलरशिप्स के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी।

देश के 30 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थान होंगे शामिल

फेयर में एमिटी यूनिवर्सिटी, मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिव नाडार यूनिवर्सिटी, SRM यूनिवर्सिटी, आईसीएआई, और शारदा यूनिवर्सिटी सहित भारत के 30 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालय और कॉलेज भाग ले रहे हैं।

छात्रों को मिलेगा विशेषज्ञों से सीधा संवाद का अवसर

छात्र फेयर के दौरान विभिन्न संस्थानों के एडमिशन डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर सकेंगे। इससे उन्हें कोर्स चयन, स्कॉलरशिप, पात्रता और करियर विकल्पों को समझने में मदद मिलेगी।

अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और एमडी संजीव बोलिया ने कहा, “हम रायपुर में एक बार फिर एडमिशन फेयर लेकर आकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा विकल्पों से अवगत कराना है।”

30 वर्षों का अनुभव, 600 से अधिक सफल आयोजन

आयोजक रितेश जयसवाल ने बताया कि अफेयर्स अब तक भारत सहित 15 देशों में 600 से अधिक एजुकेशन फेयर आयोजित कर चुका है। इस फेयर के जरिए 12 से अधिक शहरों के छात्रों को शीर्ष संस्थानों से जोड़ने का लक्ष्य है।

ऑनलाइन पंजीकरण जारी

फेयर में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र https://admissionsfair.in/raipur/?utm_source=rai7 पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आयोजकों ने छात्रों से समय रहते रजिस्ट्रेशन करने और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *