आज का पंचांग 16 अक्टूबर 2023: शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन, करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल


आज का पंचांग 16 अक्टूबर 2023 (Aaj Ka Panchang): आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, विष्कुंभ योग, स्वाति नक्षत्र, बलव करण, सोमवार का दिन और दिशाशूल पूर्व है. आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है, जिसमें मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि-विधान से की जाती है. पूजा करने का शुभ समय अमृत काल में सुबह 06:27 में 07:52 बजे तक और शुभ काल में सुबह 09:19 से 10:44 बजे तक है. विधि-विधान से मां ब्रह्मचारिणी की उपासना करने से जरूरी कार्यों और जीवन के उद्देश्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. कठिन से कठिन कार्य करने के लिए आपके अंदर साहस, हिम्मत आएगा.


सप्ताह का हर दिन एक देवी-देवता को समर्पित होता है और उनकी पूजा की जाती है. सोमवार का दिन शंकर भगवान को समर्पित है. शंकर भगवान की पूजा करने के लिए सुबह सवेरे उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें. पूजा घर में शिव जी, मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. इनके समक्ष व्रत करने के संकल्प लें. शिवलिंग पर जलाभिषेक करें. शिव जी को धतूरा, भस्म, सफेद फूल, बेलपत्र आदि अर्पित करें. दीपक, अगरबत्ती जलाएं. शिव मंत्र का जाप करते रहें. सोमवार व्रत की कथा पढ़ें या सुनें. अंत में आरती करें. श्रद्धा भाव से शिव जी की पूजा करने से घर-परिवार में खुशियां, सुख-शांति बनी रहती हैं. जानते हैं नवरात्रि के दूसरे दिन का सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, शुभ अशुभ मुहूर्त, योग, नक्षत्र, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.

16 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल द्वितीया
आज का करण – बलव
आज का नक्षत्र – स्वाति
आज का योग – विष्कुंभ
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – सोमवार
आज का दिशाशूल – पूर्व

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:36:00 AM
सूर्यास्त – 06:13:00 PM
चन्द्रोदय – 07:37:59
चन्द्रास्त – 18:44:00
चन्द्र राशि– तुला

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:28:51
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:43:37 से 12:29:32 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 12:29:32 से 13:15:28 तक
कुलिक– 14:47:19 से 15:33:14 तक
कंटक– 08:39:55 से 09:25:50 तक
राहु काल– 08:03 से 09:30
कालवेला/अर्द्धयाम– 10:11:46 से 10:57:41 तक
यमघण्ट– 11:43:37 से 12:29:32 तक
यमगण्ड– 10:40:28 से 12:06:34 तक
गुलिक काल– 13:52 से 15:19


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *