आज गुरु घासीदास सेवा समिति सतनाम भवन, सेक्टर 6 में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री भरत लाल कुर्रे एवं पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा अहिवारा विधायक उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामदयाल देशलहरा जी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय महापौर नगर निगम भिलाई चरोदा श्री निर्मल कोसरे जी, पूर्व विधायक सावलाराम डहरे जी, पद्मश्री उषा बारले जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सोनवानी जी, जनपद पंचायत सदस्य, श्रीमती झमित गायकवाड जी, सतनामी कल्याण आश्रम दुर्गा अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बंजारे जी, जिला सतनामी समाज बालोद अध्यक्ष श्री संजय बारले जी, सतनामी महिला जागृति समिति अध्यक्ष श्रीमती पार्वती जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।








समारोह में सतनामी समुदाय के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। इस ऐतिहासिक क्षण ने समाज में एकता और प्रगति का संदेश दिया। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और समर्पण से निर्वहन करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। यह आयोजन सतनामी समाज के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। जय गुरु घासीदास!
#सतनाम_समाज #गुरुघासीदास #शपथग्रहणसमारोह #समाजकीएकता #सफलसमारोह