भिलाई नगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं संत चिन्मय कृष्णदास जी की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के विरोध में आज श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने भी सर्व समाज द्वारा आयोजित हिंदू आक्रोश रैली में अपनी भागीदारी दी। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं समिति के युवा शाखा जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्य एवं आमजन दुर्ग राजेंद्र प्रसाद चौक में आयोजित रैली में शामिल हुए और अपना विरोध दर्ज कराया।
पाण्डेय ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले, हत्या, लूट तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार चिंताजनक हैं, हम इसकी निंदा करते हैं। आज इस हिंदू आक्रोश रैली के माध्यम से हम इस अन्याय और अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारी मांग है कि हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बंद हो और संत चिन्मय कृष्णदास जी को तत्काल कारावास से मुक्त किया जाए। उन्होंने हिंदुओं एवं समस्त भिलाईवासियों से अपील करते हुए कहा कि सब एकजुट होकर इस कठिन समय में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की ताकत बनें।
इस दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, अजय पाठक, जिला अध्यक्ष मदन सेन, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शीला बाघमारे, महामंत्री श्रीमती मेघा कौर, पार्षद श्रीमती वीणा चंद्राकर, श्रीमती ईश्वरी नेताम, दिनेश यादव, जे श्रीनिवास राव, दिलीप केशरवानी, विष्णु मिश्रा, करण कन्नौजिया, अऱविंद वर्मा, आकाश सिंह, अरूण सिंह, रोहित तिवारी, आशीष चौधरी, प्रकाश यादव, मुकेश सिंह, दीपक पांचाल, पीएस सिंह, पी. शिवराम, आकाश तिवारी, गुलाब सिंह, सूरजभान, डी सांई, रवि कुमार, शोभित राव, शंकर केडिया, रामचंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में समिति के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।