रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 3 मई को राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अति विशिष्ट अतिथि होंगे।








आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायकगण सर्वश्री धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, दिपेश साहू और ईश्वर साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।