आज टेक्नोलॉजी का 25वां साल,प्रधानमंत्री मोदी आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा,LIGO इंडिया सहित कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(prime minister narendra modi) आज सुबह साढ़े 10 बजे प्रगति मैदान में नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम LIGO इंडिया सहित कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे।

महाराष्ट्र के हिंगोली में बनने वाला LIGO-इंडिया हैं। यह दुनिया में गिने-चुने लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी (LIGO) में से एक होगा। यह चार किलोमीटर लंबाई का एक अत्यंत संवेदनशील इंटरफेरोमीटर है, जो ब्लैक होल तथा न्यूट्रन सितारों से निकलने वाली ग्रेविटेशनल वेव्स की सेंसिंग में सक्षम है।

नेशनल टेक्नोलॉजी डे(national technology day ) हर साल एक नई थीम(new theme )के साथ
नेशनल टेक्नोलॉजी डे को हर साल एक नई और अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल की थीम है ‘स्कूल टू स्टार्टअप्स- इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट’। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान भारत में हाल की वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी प्रगति दिखाने वाले एक्सपो का भी उद्धाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर स्मारक स्टैंप और सिक्का भी जारी करेंगे।

PMO की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा

PMO की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, पीएम मोदी 5800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी-इंडिया (LIGO-इंडिया) हिंगोली, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जटनी, ओडिशा और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई का प्लेटिनम जुबली ब्लॉक शामिल है।

1999 में पूर्व पीएम अटल बिहारी ने की थी शुरुआत(start)
नेशनल टेक्नोलॉजी डे की शुरुआत 1999 में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी। अटल बिहारी ने भारत के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और टेक्नोलॉजिस्टों को सम्मानित करने के लिए यह खास दिन सेलीब्रेट किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *