दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ता रैली में हुए शामिल प्रत्याशी को जीताने लिया संकल्प


भिलाई | दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने परिवर्तन संकल्प मात्रा निकाल कर रैली के रूप में दुर्ग पहुंचे जहाँ पुरानी गंज मंडी में सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। सभा को मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित किया । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी, ललित चन्द्राकार मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र के निवासियों का मै स्नेह एवं अमूल्य सहयोग एवं समर्थन का आकांक्षी हूँ। भाजपा के इस रैली में रिसाली उतई अंडा थानोद नगपुरा सहित गांव गांव के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचकर अपना समर्थन दिया l


भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।
भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने गत दिवस रिसाली मंडल प्रगति नगर वार्ड 24 में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चूनावी रणनीति पर चर्चा की इस अवसर पर छाया पार्षद आस पुरण चौधरी, मोहन शैल पांडे सुशील तिवारी धनजयं महेन्द्र दुबे सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। भाजपा प्रत्याशी श्री चन्द्राकर नेजनसंपर्क यात्रा के दौरान रिसाली मंडल के रूआबांधा बस्ती. स्टेशन मरोदा, सूर्यनगर नेवई वस्ती उमरपोटी, टंकी मरोदा में आयोजितविभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया तथा जनसंपर्क कर कमल फूल में बटन दबाने की अपील की तथा उक्त क्षेत्र में आयोजित उशहरा पर्व में भाग लेकर विजयादशमी पर्व की शुभकामना प्रेषित कर लोगों आशीर्वचन लिया । इस जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सहित. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *