BJP नेता के घर में घुसकर की थी ये हरकत, आरक्षक को किया तत्काल निलंबित…जाने पूरा मामला…!!


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भाजपा नेता पर उनके ही सुरक्षाकर्मी द्वारा बंदूक तानने का मामला सामने आया है। BJP के जिला महामंत्री बिलाल खान की जान बाल- बाल बची है। दरअसल आरक्षक नागेश टिंगे ने भाजपा नेता बिलाल खान को घर में घुसकर सर्विस रायफल से गोली मारने की कोशिश की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस मामले की जानकारी मिलते ही आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

यह घटना भोपालपट्टनम की है। टीआई जीवन कुमार जांगड़े ने बताया, भाजपा नेता बिलाल खान भोपालपट्टनम के निवासी हैं, जो घर के अंदर आराम कर रहा था। इस दौरान उसके सुरक्षाकर्मी ने घर में घुसकर अपने सर्विस रायफल से बिलाल को गोली मारने की कोशिश की। सुरक्षा में लगे दूसरे जवान ने मोचा संभाला और तत्काल रायफल छीनकर पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से भोपालपट्टनम टीआई ने रायफल जब्त कर घटना की जांच की। भाजपा नेता पर अभद्रता व नशे की हालात में पेश आने पर सुरक्षाकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *