भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा तीस घंटों के सर्टिफिकेट प्रोग्राम “फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटिजन ” का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. झा एवं अकादमिक डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अखिलेश कुमार (सेबी) हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि वित्त का मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना है ताकि वे अपने वित्त का निवेश एवं उपयोग सही ढंग से कर सकें। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग को साधुवाद दिया। इस अवसर पर अकादमिक डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि वित्तीय साक्षरता हर वर्ग के लिए आवश्यक है । हमारे विद्यार्थियों को धन का प्रयोग कब, कहां एवं कैसे करना है, कहां निवेश करना है, स्टॉक मार्केट की क्या
व्यवस्था है? तथा वहां क्या संभावनाएं आदि का ज्ञान अत्यंत उपयोगी होगा। फैकेल्टी कॉडिनेटर डॉ. अनीता पाण्डेय ने महाविद्यालय की परम्परा अनुसार पौधे से मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इस अवसर पर 55 विद्यार्थी उपस्थित थे। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुबोध द्विवेदी, डॉ. के. के. श्रीवास्तव, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।