मुंबई । गायिका तुलसी कुमार के ‘ट्रूली कनेक्टेड’ सीरीज़ का तीसरा गाना बोलो ना रिलीज हो गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘बोलो ना’ ट्रेवेल सॉन्ग है, जो फोक म्यूजिक के एलिमेंट को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है। यह तुलसी कुमार के ‘ट्रूली कनेक्टेड’ सीरीज़ का तीसरा गाना है।अर्श ग्रेवाल द्वारा निर्देशित, ‘बोलो ना’ को कश्मीर के खूबसूरत जगहों में शूट किया है, और यह गाना मां-बेटी के रिश्ते की एक प्यारी कहानी बताती है।
तुलसी कुमार ने कहा, ‘बोलो ना’ फोल्क म्यूजिक के प्रभाव वाला एक ट्रेवेल सॉन्ग है, जो प्यार में परेशान किसी भी व्यक्ति को सुकून देता है। यह गाना मैं एक ऐसे रिश्ते को समर्पित करती हूं जो मेरे दिल के बेहद करीब है और वह कोई भी या कुछ भी हो सकता है जिससे आप वास्तव में जुड़े हुए हैं।निर्देशक अर्श ग्रेवाल ने कहा, ‘बोलो ना’ की प्रमुख विशेषताओं में से एक यह है कि इसे कैसे शूट किया गया।चाहे वह कश्मीर के दर्शनीय स्थान हों, पेंटिंग जैसे दृश्य हों, संगीत वीडियो के लिए कास्टिंग और तुलसी की आश्वस्त और दिल को छू जानेवाला परफॉरमेंस । माँ बेटी के पवित्र रिश्ते ने इस गाने की चमक को और भी बढ़ा दी है।
तुलसी कुमार द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गीत को टी-सीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है। अनुराग सैकिया द्वारा संगीतबद्ध किये गए इस गाने को अविनाश चौहान ने लिखा है , यह गाना टी-सीरीज़ के यूटयूब चैनल पर उपलब्ध है।