अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में धूलभरी आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


IMD Rain Alert Today: दिल्ली सहित उत्तर भारत के सभी राज्यों में सोमवार और मंगलवार को हुए मौसम में अकस्मात परिवर्तन के चलते में कहीं कहीं वर्षा का दौर देखने को मिला था, लेकिन कल यानी की बुधवार को पुनः तापक्रम के क्रम में बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम मंत्रालय (IMD) के आधार पर, दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर साइक्लोनिक चक्र के असर के चलते दक्षिण-पूर्व और इससे लगे पूर्वी मध्य अरब सागर पर एक कम नमी वाला इलाका बन गया है। वहीं कम नमी के इलाके के चलते पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ तेजी से बढ़ने और अगले 24 घंटों के बीच शानदार रूप से प्रतिबिंबित होने की आशंका जताई गई है। 21 अक्टूबर के करीब करीब मध्य अरब सागर के ऊपर एक दवाब बना हुआ हैं और साथ ही ज्यादा बढ़ने की आशंका है।


जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली के मौसम का मिजाज

मौसम कार्यालय की राय मुताबिक गुरुवार को यानी आज 19 अक्टूबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर 16 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 31 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसी के साथ, नई दिल्ली में आज बादल स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। आगामी दिनों में नई दिल्ली के तापक्रम में हल्की उथल पुथल देखने को मिल सकती हैं।

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कम से कम टेंपरेचर 18 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा पर 33 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसी के साथ, लखनऊ में भी आज आसमान साफ रहेगा। गाजियाबाद के विषय में बात करें तो आज यहां सबसे कम टेंप्रेचर 17 डिग्री और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, गाजियाबाद में भी आज आकाश क्लियर साफ रहेगा।

अन्य राज्यों के मौसम का मिजाज

दरअसल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के जारी अनुमान के मुताबिक आज लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सामान्यसे भारी के साथ एक या दो जगहों पर धूलभरी आंधी समेत वर्षा के संकेत जताए गए है। केरल और तमिलनाडु के छिटपुट भागों में मामूली से तेज वर्षा हो सकती है। इसी के साथ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी मंजिलों में सामान्य वर्षा होगी।

यहां बना साइक्लोनिक हवाओं का इलाका 

आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की ओर से समुद्र के ऊपर एक सैक्लोनिक हवाओं का इलाका बना हुआ है। इसकी वजह से 20 अक्टूबर के लगभग बंगाल की खाड़ी के मध्य में एक बेहद कम नमी का इलाका निर्मितहो रहा है। यहां जान लें कि एक ट्रफ लाइन साउथ-वेस्ट बंगाल की चोटी पर बने साइक्लोनिक चक्र से लेकर तमिलनाडु के साउथ कोस्टल इलाके तक पहुंची हुई है।

भारत में किन स्थानों पर हुई भीषण बर्फबारी?

आपको बता दे कि पिछले 24 घंटे में लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा के कुछ इलाकों, कोंकण, मध्य प्रदेश और गोवा में मामुली से सामान्य वर्षा बारिश दर्ज की गई हफज्ज।. इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में मामूली सेसामान्य वृष्टि के अतिरुक6 बर्फबारी भी हुई।. वहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कोस्टल कर्नाटक, सिक्किम, राजस्थान और असम के छिटपुट क्षेत्रों में भी मामूली वर्षा देखने को मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *