रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने दो प्रत्याशियों को सुरक्षा देने की मांग की है। पार्टी ने अपने दोनों विधायकों को सत्तारुढ़ पार्टी से खतरा बताया है।
पार्टी के महामंत्री महेश देवांगन की तरफ से आयोग को लिखे गए इस पत्र में पार्टी के दो प्रत्याशियों सरायपाली विधानसभा से किस्मत लाल नंद और महासमुंद विधानसभा से राशि महिलांग को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनों ही प्रत्याशियों लगातार धमकी दी जा रही है और चुनाव से नाम वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।