अटकलें का दौर जोर शोर से दुर्ग जिला से भी मंत्री पद मिल सकता है


भिलाई दुर्ग-अटकलें का दौर जोर शोर से दुर्ग जिला से भी मंत्री पद मिल सकता है पिछली सरकार में चार-चार पांच-पांच मंत्री कैबिनेट में थे इस बार जगह नहीं मिला उम्मीद है कि बाकी मंत्री पदों में से एक मंत्री पद दुर्ग जिला को भी मिल सकता है जिसमें जोर-जोर से नाम चल रहा है दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर सरल स्वभाव मृदभाषी एवं एवं दूसरा नाम दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव का नाम सामने आ रहा है कहते हैं कि दुर्ग शहर एवं ग्रामीण में से किसी एक को पद मिलना तय माना जा रहा है ऐसा सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *