उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के अति प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर दान में दी गई राशि चुराई है. आज सुबह उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने स्वयं मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया और चोरों को जल्द पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उज्जैन के प्राचीन गढ़कालिका मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई है. मंदिर के पुजारी के अनुसार चोर मंदिर की दीवार कूदकर अंदर आए और मंदिर की दान पेटी से रुपए चुरा कर ले गए. कितनी राशि चोरी हुई है यह जानकारी अभी नहीं है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और जांच की गई.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जब्त कर जांच कर रही है. आज सुबह चोरी की सूचना मिलने पर उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने स्वयं मंदिर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने इस मामले में शंका के आधार पर मंदिर में तैनात गार्ड भैरू को पूछताछ के लिए बैठाया है.