हमारे देश के पुर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली के कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुण्य आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस श्रद्धांजलि सभा को कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने संबोधित भी किया देश के पुर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह जी के द्वारा किये गये कार्यों पर पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश के लिए जो आर्थिक नीति बनाई वह बहुत ही देश के लिए कारगर सिद्ध हुवे उन्होने गांव के गरीब मजदूरों के लिए मनरेगा लागू किये जिससे गांव के गरीब मजदूर को बहुत बड़ा सहयोग मिला हमारे देश मे जब करोना जैसी बीमारी आई उस समय गांव के मजदूर किसान के लिए मनरेगा वरदान साबित हुआ इस प्रकार से हमारे देश के लिए पुर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के द्वारा किये गये कार्यों को हमेशा देश याद करेगा
इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वालों मे श्री दिनेश पटेल जी किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री विनोद गुप्ता जी श्री राजेंद्र रजक जी पुर्व पार्षद , युवा कांग्रेस से श्री सनीर साहू जी जोन प्रभारी श्री शीतल यादव जी महापौर श्रीमती शशि अशोक सिन्हा जी भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री जितेंद्र साहू जी कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी ने किया इस कार्यक्रम मे पुण्य आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रगट जोन पांच के जोन अध्यक्ष श्री अम्रित पाल टी टू ने किया इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री जितेंद्र साहू जी भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी प्रदेश किसान कांग्रेस से श्री विनोद गुप्ता जी पुर्व जिला अध्यक्ष श्री हेमंत बंजारे जी दिनेश पटेल जी जोन प्रभारी श्री अम्रित पाल टी टू जी मो. निजाम जी पेनूक नेताम प्रेमचंद साहू तरुण बंजारे जी शीतल यादव जी बिरेंद पाल जी महापौर श्रीमती शशि अशोक सिन्हा जी एम आई सी मेंबर श्री सनीर साहू जी जहीर अब्बास जी अनिल देशमुख जी श्रीमती सिमा साहू जी श्रीमती ममता यादव जी पार्षद श्रीमती रेखा देवी श्रीमती ईश्वरी साहू जी श्रीमती सरिता देवांगन जी पुर्व पार्षद श्री चुम्मन देशमुख जी राजेन्द्र रजक जी राजकुमार देशमुख जी कांग्रेस के वरिष्ठ साथी जानकी रमैया जी जिला सचिव कांग्रेस नेत्री सरिता पांडे जी श्रीमती संगीता सिंग जी फकीर राम ठाकुर जी गुलाब दास मानिक पुरी सोनु सिंग प्रमोद चौधरी जी मोनेश बंछोर जी डी नारायण स्वामी जी लोकुमल ओतवानी जी शुभम वर्मा जी श्रीमती जयंती महानंद जी श्रीमती तनु चंद्राकर जी श्रीमती क्रितीलता वर्मा जी श्रीमती आशा चंद्राकर जी सोना प्रसाद जी सोलमा मुर्मू जी श्रीमती प्रियंका गौतम जी श्रीमती केकती देशमुख जी निरा लकरा जी डॉ. गिरधर साहू जी बसंत सिंग जी सी पी देश लहरे जी सोमनाथ यादव जी मनीष साहू किरण नायडू जी गजाधर नेताम. चम्पालाल डहरे वेदराम यादव राजेश साहू जी मनोज बंजारे जी भीम शंकर टावरे जी राजू साहू जी मो. अफसर अली खान जोसफ साबू जी भुपत भुआर्य शीसीर साहू जी ललित साहू एम बाबूराव जी रामकुमार यादव राम सिंह ठाकुर जी और भी बहुत से कांग्रेस जनों ने इस श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचकर हमारे देश के पुर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के पुण्य आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये