देवबलोदा स्थित प्राचीन मंदिर में तहसीलदार ने शिव मंदिर दर्शन किया एवं निरीक्षण किया


भिलाई। सावन सोमवार के प्रथम दिवस पर दिनॉंक 10/07/2023 को भिलाई 03 के तहसीलदार श्री चंद्रशेखर मंडई देवबलौदा के प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करने व मंदिर निरिक्षण के लिए पहुँचे । साथ मे राजेश दाण्डेकर जी (मंत्री प्रतिनिधि) एवं पूर्व पार्षद राम सूर्यवंशी(प्रदेश सचिव कॉंग्रेस ठेका मजदूर ) एवं वर्तमान पार्षद भारती राम सूर्यवंशी, डॉ.जीतू,सनत कटकवार,लाला प्रधान, पिन्टू,मोन्टी,विजय पुरी,सुनील यादव,बड्डे उपस्थित रहे। तत्पश्चात पार्षद भारती राम सूर्यवंशी ने विशिष्ट आगंतुको का आभार व्यक्त किया ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *