18 शिक्षकों पर कार्रवाई की लटकी तलवार…बीईओ ने थमाया शो काॅज नोटिस… 3 दिन में मांगा जवाब, जाने पूरा मामला..!!


बलौदाबाजार। स्कूलों से नदारद रहे शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल कसडोल ब्लॉक के स्कूलों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव के द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने पर 18 शिक्षक नदारद मिले। बीईओ ने उन्हें नोटिस जारी किया है और तीन दिनों में जवाब मांगा है। संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई है।


पूरा मामला कसडोल ब्लॉक के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूलों से जुड़ा हुआ है। कसडोल ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव ने शनिवार 23 नवंबर को ब्लॉक के कई प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों से सहायक शिक्षक से लेकर शिक्षक एलबी और व्याख्याता निरीक्षण के दौरान स्कूल अवधि में स्कूलों से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

ऐसे 18 शिक्षकों को बीईओ अरविंद ध्रुव ने नोटिस जारी किया है। आज 25 नवंबर को जारी नोटिस में बीईओ ने कहा है कि आप स्कूलों में बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण अवधि में अनुपस्थित पाए गए हैं। आपका यह कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है। जिसके चलते अपना लिखित स्पष्टीकरण मय साक्ष्यों सहित तीन दिनों में प्रस्तुत करें। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उच्च कार्यालय को कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *