दुर्ग, 13 मई 2025/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 में दुर्ग जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन किया है। जिले में हाईस्कूल का कुल परिणाम 75 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी का परिणाम 88.6 प्रतिशत दर्ज किया गया है। हाईस्कूल परीक्षा में दुर्ग जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया। हाईस्कूल प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी- वैष्णवी देवांगन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगपुरा 98.33 प्रतिशत राज्य में 6वां स्थान, रिहा देवांगन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल रिसाली 98.17 प्रतिशत राज्य में 7वां स्थान, नूतन वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाहंदा 97.83 प्रतिशत राज्य में 9वां स्थान, बिंदू कुशवाहा शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग 97.83 प्रतिशत राज्य में 9वां स्थान और आदित्य प्रताप सिंह सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 04 भिलाई 97.67 प्रतिशत राज्य में 10वां स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे एवं सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत पठारेे ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। अगले लक्ष्यों की ओर भी इसी आत्मविश्वास के साथ बढ़ते चलें। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो इंसान को श्रेष्ठ बनाता है। यदि अवसर मिला है तो उसका भरपूर उपयोग करें, परिणाम निश्चित ही सुखद होगा। जीवन में अनेक चुनौतियां आएंगी, लेकिन उन्हें एक ओर रखकर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, सहायक संचालक श्री अमित घोष, सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तम, प्रयास विद्यालय अधिकारी श्री आशीष गुप्ता एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित थे।








