करणी कृपा पॉवर प्लांट में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, आज फिर बुझ गया एक घर का चिराग


महासमुंद : करणी कृपा पॉवर प्लांट में फिर बुझ गया एक घर का चिराग। सुनी हो गई फिर एक मां की कोख। बिना किसी सुरक्षा के करणी कृपा पॉवर प्लांट में भेड़ बकरियों की तरह मजदूरों से काम लिया जा रहा है। लगातार गरीब परिवारों के बेटों की बलि इस प्लांट को दी जा रही है। आखिर कब थमेगा करणी कृपा में युवाओं की मौत का सिलसिला।


आपको बता दें कि, कल 2 जनवरी को अभिषेक बर्मन नामक एक युवक बैचिंग प्लांट के पास ढलाई का कार्य कर रहा था। जहां पर डीजल पंप ऑपरेटिंग रूम का निर्माण कार्य भी किया जा रहा था। इसी दौरान अभिषेक बर्मन 8 फीट नीचे गड्ढे में जहां क्रांकीट फैलाने का कार्य किया जा रहा था गिर गया। इस बीच एक वाहन के द्वारा क्रांकीट गड्ढे में उड़ेल दिया गया।  ढलान पर गाड़ी खिसकती हुई 8 फीट नीचे गड्ढे में गिरी और गाड़ी के नीचे अभिषेक बर्मन आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

मामले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है, और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। साइट पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 नियम 2008 के नियम 283 के तहत साइट बैचिंग प्लांट के समीप निर्माणाधीन ’’डीजल रूम’’, और ’’बेड फिल्टर निर्माण कार्य’’ को तब तक प्रतिबंधित कर दिया गया है, जब तक सुरक्षा उपाय पूरी तरह से लागू नहीं किए जाते और संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते। सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को श्रम और सुरक्षा कानूनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *