सभी अधिकारी/कर्मचारियों को साफ सुथरी वर्दी में समय पर ड्यूटी आने निर्देश दिये गये









🔸 बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट लगाये, एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।
🔸 चालानी कार्यवाही के दौरान समस्त अधिकारियों को बॉडीवार्न कैमरा एवं रात्रि के समय रिफ्लेक्टिव जैकेट अवश्य लगाने कहां गया
आज दिनांक 28 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग लेकर जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने आवश्यक निर्देश दिए गए।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा आज मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने,चालानी कार्यवाही के दौरान आम नागरिकों से मधुर व्यवहार करने, पीकहॉर्स के समय यातायात व्यवस्था बनाने, रात्रि के समय ड्यूटी के दौरान रिफ्लेक्टिव जैकेट पहने, समस्त अधिकारी को चालानी कार्यवाही के दौरान बॉडीवार्न कैमरा आवश्यक लगाने निर्देश दिए गए, साथ ही यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालक, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही तथा शराब सेवन वाहन चलाने वालों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।
*आज के इस मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात ) श्री सत्तानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (पुलिस लाईन) श्री चंद्र प्रकाश तिवारी एवं समस्त यातायात जोन प्रभारी, टैंगो मोबाइल एवं प्रधान आरक्षक मीटिंग में उपस्थित रहे।*