“19वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेड.आर.यू.सी.सी.) की इस वर्ष की दूसरी बैठक आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ”


बिलासपुर – 25 सितंबर, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 19वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की इस वर्ष की दूसरी बैठक आज दिनांक 25 सितंबर’ 2024 को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, सुश्री नीनु इटियेरा की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक वातावरण में संपन्न हुई । इस बैठक में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के 12 सदस्य उपस्थित थे । बैठक में सदस्यों के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । बैठक के प्रारम्भ में सदस्यों का स्वागत करते हुए उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री समीर कांत माथुर ने इस बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की समस्त उपलब्धियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आप सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग समाहित है ।

बैठक में सुश्री नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अध्यक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) ने अपने उद्वबोधन में माननीय सदस्यों का इस बैठक में स्वागत करते हुए यात्री सुविधाओं के विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो एवं जोन की उपलब्धिओं से माननीय सदस्यों को अवगत कराया । उन्होनें कहा कि यात्रियों की सुविधा और उनकी अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं के विकास कार्य कर रहा है । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग का पूनर्विकास तथा 47 स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है । महाप्रबंधक ने सभी माननीय सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सभी रेलकर्मी निरंतर अथक प्रयास कर रहे हैं । यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं में निरंतर विकास हम सब का उद्देश्य है । उन्होने सदस्यों के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

महाप्रबंधक के संबोधन के पश्चात् क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के समक्ष उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री समीरकांत माथुर ने पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई गयी यात्री सुविधा एवं उपलब्धियों की जानकारी दी ।

इस बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित तथा यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । माननीय सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझावों के रूप में यात्री सुविधाओं से संबन्धित मुद्दे जिसमें में प्रमुख रुप से ट्रेनों के ठहराव, विस्तारीकरण तथा महत्वपूर्ण समपार फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज की सुविधा सहित विभिन्न यात्री सुविधाएं आदि शामिल थे ।

इस बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सा.) ने किया एवं सदस्यों में श्री निमाई बनर्जी, बिलासपुर, श्री संजय मित्तल, बिलासपुर (छ.ग.), श्री राजेन्द्र जग्गी, चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रायपुर (छ.ग.), श्री लोकेश साहू, चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रायपुर (छ.ग.), श्री वेगेंद्र कुमार सोनबर, चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रायपुर (छ.ग.), श्री मुकेश तिवारी, अम्बिकापुर, सरगुजा (छ.ग.), श्री मौनिल अशोक जैन, बालाघाट, श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल, रेल यात्री संघ, गोंदिया, महाराष्ट्र, श्री सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, रेल यात्री संघ, छिंदवाड़ा, कुमारी नेहा खूँटे, कसडोल, बलौदा बाजार, श्री गजेन्द्र नारायण राव फुण्डे, गोंदिया, महाराष्ट्र, एवं श्री संजय हेमराज गजपुरे, नागभीड़ शामिल थे । सभी ने सटीक व सकारात्मक सुझाव दिये । महाप्रबंधक ने उनके सकारात्मक सहयोग एवं सुझाव के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया ।

सेवाओं से संबन्धित परामर्श एवं सेवाओं की दक्षता में सुधार के लिए उप महाप्रबंधक (सा.) के द्वारा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *