दुर्ग। बारिश के मौसम में जहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कई गंभीर बीमारियां भी जन्म ले लेती हैं। इस समय कई राज्यों में आई फ्लू के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, राजस्थान के कई जिलों में इस बीमारी के केस देखे जा रहे है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आई फ्लू के कई मरीज हर जिले में मिल रहे हैं. ये एक संक्रामक बीमारी है,जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है.
आंख में होने वाले संक्रमण की वजह से लोग परेशान हैं. लोग आई फ्लू का इलाज कराने के लिए अस्पतालों और डॉक्टरों के पास जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगभग 600 से 700 मरीज आई फ्लू या कन्जंक्टिवाइटिस बीमारी से ग्रसित हैं. आई फ्लू बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हो रहे हैं. वहीं बिलासपुर जिले में बीते दो दिनों में 500 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में संचालित सभी स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी में कहा कि राज्य में कन्जंक्टिवाइटिस के केस बढ़ गए हैं. यह सम्पर्क से फैलने वाली बीमारी है जो घनी आबादी क्षेत्र में अधिक फैलता है. राज्य में संचालित विद्यालय, आवासीय विद्यालय, आश्रम छात्रावास और छात्रावास में छात्र-छात्राएं समूह में रहते हैं. जिनमें यह बीमारी फैल सकती है. इसलिए अपने अधिनस्थ संचालित संस्थाओं में इस बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दें.