रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया, दूसरा मुद्दा रहा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार, प्रदेश की जनता भ्रष्टचार से त्रस्त थी। वहीं तीसरा मसला रहा प्रदेश में विकास के सारे कामों का ठप्प पड़ जाना। ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनो मतदाताओं के मन में बसे थे और दोनो ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं म॒द्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट किया है।
सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मतगणना के रुझानों पर कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बना रही है। भूपेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था। अब ये आक्रोश वोट में बदलता हुआ दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता बेईमानी बर्दाश्त नहीं करती। डा. रमन ने कहा कि, अहंकार करने वालों का यही हश्र होगा।
चौथी बार सीएम बनने को लेकर बोले डॉ. रमन
वहीं चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, मैं एक सामान्य कार्यकर्ता की हैसियत से अपने आप को देख रहा हूं। विधायक दल में बैठेंगे, केंद्रीय नेतृत्व से बात होगी, जो भी निर्णय होगा उसके लिए डॉक्टर रमन का कोई आग्रह नहीं होगा। हम सब मिलकर एक बेहतर सरकार बनाकर चलाएंगे। सरकार बनने पर आवास और महिलाओं को 12000₹ देने का काम पहली कैबिनेट में करेंगे।