दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व में गुंडरदेही के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निसाद दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर छुरिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक छन्नी साहू दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव बंटी हरमुख जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ने दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले उतई नगर पंचायत ग्राम पंचायत चंदखुरी निकुम नगपुरा रूवाबांधा बस्ती वैशाली नगर विधानसभा भिलाई विधानसभा एवं शहर के कुछ स्थानों में सभा लेकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू के प्रचार अभियान को तेज कर दिया है कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू के पक्ष में एकतरफा माहौल बना दिया है चुनावी सभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर ऐसा लग रहा है कि मतदाता पूरी तरह परिवर्तन का मन बना चुके है, आज सभी सभाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने एक आम एवं जमीनी कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारा है। दो चरणों का चुनाव संम्पन्न हो चुका है जिसमें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ गई है और इंडिया गठबंधन को ज्यादा सीट मिल रही है जिससे भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है मानसिक संतुलन इतना बिगड़ गया है कि वे निम्न स्तर का बयान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही हैं कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेसी महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेंगे उन्हें शायद यह नही पता कि मंगलसूत्र महिलाओं के सदासुहागन की निशानी है उन्हें शर्म आनी चाहिए इस तरह की घटिया किस्म की बयानबाजी करते हुए। पिछले दस साल से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, विदेशों से काला धन लाएंगे जनधन योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पंद्रह लाख रुपये डालेंगे किसी के खाते में पंद्रह रुपये नही आया । कोरोना के बाद जो वेक्सीन लगाया गया वो खतरनाक साबित हो है जिससे युवाओं के सिर में थक्का जम गया है हार्टअटैक आ रहा है। बघेल ने कहा कि विजय बघेल चुनाव जीतने के बाद कंही भी अपना चेहरा नही दिखाया ना ही किसी के सुख दुख में शामिल हुए ऐसे निष्क्रिय और लापता सांसद को सबक सिखाने का समय आ गया है। भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाया लेकिन कश्मीर की किसी भी सीट पर उम्मीदवार नही उतारा एक ही नारा अलाप रहे हैं आपकी बार चार सौ पार ताकि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदल दिया जाए जिससे देश में उनकी तानाशाही सरकार बनी रहे आम आदमी को उन्हें आरक्षण भोजन का अधिकार न्याय का अधिकार शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा सके। हम भी अबकी बार चार सौ पार करते है तो हम बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बरकरार रखते हुए देश में शांति और सौहार्द का माहौल बनाकर रखेंगे
हमने 2018 में जिन योजनाओं को घोषणापत्र में रखा था उसे पूरा किया सरकार बनने के दो घण्टे के भीतर दस हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है बिजली बिल को आधा किया बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया छत्तीसगढ़ राज्य देश का इकलौता राज्य है जहां दो रूपये किलो की दर से गोबर की खरीदी गई गौठान बनाए गए सभी स्वसहायता समुहों का कर्ज माफ किया है भारतीय जनता पार्टी भगवान श्रीराम और धर्म की राजनीति करती हैं।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि भाजपा की सरकार ने दस साल पहले विदेशों में जमा काला धन का राग अलापा था लेकिन काला धन नही आया हमारी सरकार ने पच्चीस सौ के भाव से धान खरीदी की थी भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, भाजपा हमेशा आम जनता के साथ खिलवाड़ करती है महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपये देने का एलान किया था उसमें भी गड़बड़झाला करते हुए दो महीने का पैसा भी दबा लिया है ऐसी पार्टी को दरकिनार करते हुए लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को सात मई को दो नम्बर में बटन दबाकर भारी मतों से जिताएं यही मेरा मतदाताओं से विनम्र निवेदन है।
सभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को टिकिट दिया है यह सब आपके आशिर्वाद से सम्भव हुवा है मुझे आपके आशिर्वाद से ही जीत मुक्कमल होगी आप सभी सपने बेटे और भाई को भारी मतों से जिताएंगे पूरा विश्वास है।
सभा में महापौर श्रीमती शशि सिन्हा जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, दिवाकर गायकवाड़ छन्नू गजपाल धनुष यादव राहुल वर्मा अश्वनी साहू राहुल देशमुख देवलाल साहू गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन तुलसी राम देशमुख लोकेश साहू चुम्मन देशमुख जयंत देशमुख गोपाल देशमुख मनीष बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत सदस्य नदकुमार साहू सिद्धार्थ चन्द्राकर तारा शर्मा धर्म साहू धर्म साहू घसिया देशमुख विशाल देशमुख राकेश कुमार सिन्हा अरविंद बंजारे परमेश्वर पप्पू साहू अभिषेक कुमार साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे