तीन बेटियों की मां अपने भतीजे संग हो गयी फरार, पति रोते-रोते पहुंचा थाना, लगायी गुहार, पत्नी वापस ला दो ….


मध्यप्रदेश : रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने भतीजे के साथ घर से फरार हो गई। महिला तीन मासूम बेटियों को अपने पति के हवाले कर अपने अय्याशी करने निकल पड़ी। महिला जाते समय घर से नकदी और लाखों के गहने भी ले गई। अब पीड़ित पति पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।









मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां रहने वाले मनीष अहिरवार की पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने ही भतीजे के साथ फरार हो गई। महिला ने जाते समय घर से 50 हजार रुपये नकद और लगभग दो लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले लिए।

पति मनीष ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई। पहले तो मनीष ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने थक हारकर पुलिस से संपर्क किया। मनीष अपनी तीन छोटी बेटियों को लेकर थाने पहुंचा और अधिकारियों से पत्नी की तलाश की गुहार लगाई।

पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अपने ही भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। परिवार को शक भी था, लेकिन किसी ने इतनी बड़ी घटना की कल्पना नहीं की थी कि वह अपने मासूम बच्चों को छोड़कर इस तरह फरार हो जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई:
मनीष की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता महिला व उसके भतीजे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और मोबाइल लोकेशन के जरिए भी उनकी खोजबीन की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला और भतीजे का कोई सुराग नहीं मिला था।

समाज में आक्रोश:
इस घटना ने समाज में भी गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। लोग रिश्तों की मर्यादा टूटने पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं। तीन मासूम बच्चियां अपनी मां की राह देख रही हैं, जबकि पिता मनीष को भी भारी मानसिक आघात पहुंचा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *