भिलाई- 03 नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा प्रशासन द्वारा दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के परिपालन में घूमंतू आवारा पशुओं की धरपकड़ करने की कार्यवाही की जा रही है। रोड पर घुमते इन पशुओं के कारण कई बार गंभीर सड़क दुर्घटना होते देखी गयी है। इस वजह से निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा दैनिक साफ-सफाई के साथ-साथ आवारा घुमते पशुओं को पकड़ने अभियान समय-समय पर चलाया जाता है।
दुर्ग शहर से राजधानी रायपुर की ओर जाने वाली सड़क पर भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र भारी वाहनों की आवाजाही वाला क्षेत्र हैं। मुख्य राजमार्ग पर सदैव भारी ट्रेलर, डंपर, छःचक्का एवं अन्य बड़े वाहन इंडस्ट्रियल एरिया से डबारापारा होते हुये राजधानी की ओर गुजरते है। ऐसे में रोड पर बैठे जानवरों से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। आवारा पशुओं के अलावा पालतू जानवर भी (गाय, भैंस) लोगो द्वारा बाहर छोड़े जाने से अव्यवस्था देखी जाती है। ऐसे में निगम महापौर श्री निर्मल कोसरे एवं सभापति श्री कृष्णा चन्द्राकर ने लोगो से अपने पालतू जानवर बांध कर रखने की अपील की है।