ऍम जी ऍम पब्लिक स्कूल, शांति नगर के प्रबंधन एवं स्टाफ द्वारा सीबीएसई 10 वी के परीक्षा परिणाम 100% होने पर सभी विद्यार्थियों एवं पालकगणों को शुभकामनाऐं दी है उनके अद्भुत प्रदर्शन एवं स्कूल के शत- प्रतिशत रिजल्ट ने, स्कूल को गौरवान्वित किया । साथ ही यह गर्व का विषय है की हमारे बच्चों ने पिछले २ वर्षो का रिकॉर्ड भी तोडा और लगातार ३ वर्षो से सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में एक कीर्तिमान रचा है इस वर्ष भी 13/05/2024 को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमे ६ बच्चों ने 90 % से ज्यादा का अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमे अदिति लालवानी 96% प्रथम, निहाल सिंह 94.6% द्वितीय, 94.2% तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही उदित नारायण 94%, हसिता 92.6%, और रोहित बिसै 90% अंक प्राप्त किये। निहाल सिंह द्वारा संस्कृत एवं गणित में 100/100 अंक प्राप्त किये। इस तरह कुल 36 विद्यार्थियों में 6 बच्चों ने 90% अंक , 7 बच्चों ने 80% अंक, 20 बच्चों ने प्रथम श्रेणी एवं ३ बच्चो ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया। इस तरह इन विद्यार्थियों ने स्कूल के नाम को एवं अपने पालको के नाम को रोशन किया। विद्यालय के वाईस चेयरमैन एवं प्राचार्य फादर कुरियन जॉन ने छात्रों को शुभकामनाऐं दी है।