खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम नगपुरा, अंजोरा और निकुम में हुआ संपन्न
दुर्ग। कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जन-समस्या निवारण शिविर का आयोजन निरंतर होता रहेगा, जब तक हर जरूरतमंद को लाभ नहीं मिल जाता। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का भी उत्थान हो इसी सोच से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी जरूरतमंद बिना राशन के न रहे।
समस्याओं को मंत्री श्री साहू ने आम जनों को सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का निदान तुरंत किया तथा कुछ सबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द ही आम जनों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्राम के निवासियों से प्राप्त आवेदनों, समस्याएं, शिकायत और मांगों पर चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम नगपुरा में आयोजित शिविर में 278 आवेदन प्राप्त हुऐ , जिसमें से 263 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया , वही 15 प्रकरणों के लिए अग्रिम क्रियान्वन के लिए प्रकिया जारी है इसी तरह ग्राम अंजोरा ख में 132 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 120 आवेदन का निराकरण किया गया वही 12 आवेदन लंबित है।ग्राम निकुम में 137आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 125 आवेदनों का निराकरण हुआ 12 प्रकरणों के लिए अग्रिम क्रियान्वन के लिए प्रकिया जारी है।
गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू लोगों की समस्याएं, शिकायत, मांगों को सुनने और उसका निराकरण करने स्वयं क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं। गांव में पहुंचकर वहां के लोगों के बीच में सीधा संवाद कर लोगों के मांग, शिकायत और समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे है। श्री साहू ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आवेदनों पर निराकरण शिविर स्थल पर नहीं हो सका, ऐसे आवेदनों को विभाग निराकरण के लिए समय निकालें, आवेदनों का परीक्षण करायें और उन पर कार्यवाही करते हुए ठोस तथा गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अन्नप्राशन, एवम् गोदभराई का भी कार्यक्रम हुआ। ग्राम पंचायत भेड़सर निवासी 65 वर्षीय मंटोरिया बाई जिन्होंने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में गेड़ी दौड़ में शानदार प्रदर्शन पर उनका सम्मान किया गया।
शिविर में जिला के प्रमुख विभागों जैसे खाद्य विभाग , जल संसाधन विभाग , राजस्व विभाग , विद्युत विभाग , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , महिला बाल विकास विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग , सहकारिता विभाग , श्रम विभाग , लोक निर्माण विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , मत्स्य पालन , कृषि विभाग , पशु पालन , उद्यानिकी विभाग , छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग , समाज कल्याण विभाग के प्रमुख अधिकारी व अन्य स्टाफ पूरी तैयारी के साथ उपास्थित थे।
जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित इस जन समस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ साथ,अध्यक्ष केश कला बोर्ड नंदकुमार सेन,प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ , अध्यक्ष सहकरिता प्रकोष्ठ दुर्ग रिवेन्द्र यादव,अनुविभागीय अधिकारी मुकेश रावटे, जनपद सी ई ओ शैलेश भगत ,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी ,सरस्वती सेन,नोहर साहू,अजय वैष्णव, हरेंद्र देव ,रूपेश देशमुख, हेमकुमारी देशमुख, भुनेश्वरी ठाकुर,सरपंच ग्राम नगपुरा भूपेंद्र रिगरी,सरपंच मोहलई खेमीन निषाद,सरपंच कोटनी मनोज साहू,सरपंच बोरई पदमा साहू,सरपंच बेलोदी मुकुंद परकार,सरपंच दामोदा अश्वनी यादव,सरपंच खुरुसूल विक्टोरिया दिल्लीवार,सरपंच गनियारी पुष्पा ठाकुर,सरपंच पीपरछेड़ी बाल किशन ठाकुर,सरपंच अंजोरा ख संगीता साहू,सरपंच रसमडा ममता साहू,सरपंच खपरी राजकुमार साहू,सरपंच थानौद जागेश्वरी गौतम,सरपंच बिरेझर इंद्रजीत साहू,सरपंच चंगोरी गोमती पारकर,सरपंच निकुम मुक्ति सुधाकर,सरपंच तिरगा घसिया राम देशमुख,सरपंच झोला धृतपाल देशलहरे,सरपंच खाड़ा हुल्ली बाई साहू,सरपंच आलबरस आशा देशमुख,सरपंच आमटी घनश्याम साहू,सरपंच भोथली सुरेश साहू सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजुद थे।