रायपुर के इस्कॉन मंदिर में देखने को मिली जन्माष्टमी की धूम, सिटी कोतवाली थाने के कारागार में हुआ बाल गोपाल का जन्म …


रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई । प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में सोमवार शाम से ही जन्माष्टमी की धूम रही । रायपुर के टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में भी अलग ही धूम मची रही, भगवन कृष्ण के दर्शन के लिए कई जगहों से भक्त इस्कॉन मंदिर में पहुंचे
सोमवार रात 12:00 बजे के बाद रायपुर के सिटी कोतवाली थाने के कारागार में बाल गोपाल का जन्म हुआ। थाने में अंधेरा कर दिया गया। इस दौरान कोतवाली के सिपाही सो गए ।इसके बाद वासुदेव उन्हें टोकरी में लेकर सदर बाजार के गोपाल मंदिर में पहुंचे ।सुबह से वहां वक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे। टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर की बात करें तो यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस्कॉन मन्दिर में सुबह से ही अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं रात 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ भगवान को छप्पन भोग का भोग लगाया गया। इसके बाद यहां भगवान की महाआरती की गई। इस्कॉन मंदिर में भी भजन संध्या के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भक्त यहां झूमते हुए नजर आए।बूढ़ापारा स्थित गोकुल चंद्रमा मंदिर में पूरे सावन माह में अलग-अलग दिन काजू, किशमिश, बादाम, पान, मूंगफली, फूलों के अलावा चांदी-सोने के गहनों से झूले का श्रृंगार किया गया। जन्माष्टमी पर रात्रि में महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । 27 अगस्त को नंदोत्सव की धूम है । नंदबाबा खुशियां मनाएंगे। भोलेबाबा, भगवान कृष्ण के बाल रूप का दर्शन करने पहुंचेंगे।


 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *