जांजगीर। जिले के ग्राम पेंड्री में दुखद घटना सामने आई है जहां एक परिवार के लिए दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई है। दरअसल दो वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इस घटना के बाद परिजन बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पहली जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम के माता-पिता कमाने खाने के लिए बाहर गए हुए हैं और वे अपने नाना के घर रहता है। बहरहाल, मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।