लेग पीस की सजावट देख घूमा मेहमानों का सिर.. जानिए क्या है पूरा मामला


हाल ही में एक ऐसा ही शादी (weddings) थीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. अपनी शादी को लेकर लोग तरह-तरह के सपने संजो कर रखते हैं, लेकिन सिंगापुर की 32 साल की Laing Le Wong का सपना था कि वह केएफसी थीम (KFC-themed wedding) की शादी करें, यानि की चिकेन डिश आउटलेट (crispy fried chicken) वाली. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने केएफसी (KFC) को एक मेल कर के राजी कर लिया और फिर अपनी शादी की सजावट से मेहमानों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि, जब लोकल आउटलेट के मैनेजर को चलने फिरने के लिए व्हील चेयर की मदद लेने वाली Laing Le Wong की थीम वेडिंग की इच्छा का पता चला, तो उन्होंने खाने से लेकर डेकोरेशन तक के बिल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे दिया.

दूल्हन के हाथों में दिखा चिकेन लेग का गुलदस्ता

इस शादी में खास था दुल्हन के हाथों में दिख रहा गुलदस्ता, जो कि फूलों का नहीं बल्कि चिकेन लेग का था. केएफसी थीम वाली इस शादी में ढेर सारी सजावट देखने लायक थी. जैसे- केएफसी के चिकेन सैंडविच के शेप के बीनबैग. कहा जा रहा है कि, कपल ने केएफसी थीम वेडिंग इसलिए चुनी, क्योंकि दोनों एक-दूसरे से पहली बार केएफसी में ही मिले थे. यही वजह थी कि, वोंग अपनी शादी को इससे जोड़ना चाहती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसी तरह फ्रांस के Ophélie और Thomas Billaudeau ने अपनी शादी मैकडोनल्ड के बर्गर और फ्राइज की थीम पर रखी थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *