महाराष्ट्र के राज्यपाल इसदिन आएंगे रायपुर, बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सर्वसमाज करेगा अभिनंदन


रायपुर : 2 अगस्त को हमर सियान -हमर अभिमान मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais in CG) का सर्वसमाज की ओर से रायपुर में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. कार्यक्रम बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से होगा. हमर सियान हमर अभिमान मंच आयोजन समिति के संयोजक पद्मश्री डाॅ. एटी दाबके ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.


उन्होंने कहा सहज सरल स्वभाव के धनी रमेश बैस का राजनीतिक सफर पार्षद, विधायक, सांसद से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक रहा. त्रिपुरा, झारखंड के बाद अब महाराष्ट्र में राज्यपाल के संवैधानिक पद की जिम्मेदारी वे निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित बैस का जीवन हमेशा विवादों से दूर रहा है. राज्य निर्माण से लेकर छत्तीसगढ़ के विकास में उन्होने महती भूमिका निभाई है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *