रायपुर। RAIPUR BREAKING NEWS : राजधानी के एक आवासीय बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार पंडरी थाना के अंतर्गत पाम रेसिडेंशियल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में 24 वर्षीय युवती काम करती थी। रोज की तरह आज भी युवती सुबह काम पर पहुंची। खबरों के अनुसार युवती का काम करते वक्त पैर फिसल गया और वो सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका का नाम भोली बघेल है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी शख्स के द्वारा धक्का दिए जाने की वजह से युवती की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, युवती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।